Latest:
Event More News

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने की अपील – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राही सतर्क रहें, किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक संबंधित जानकारी ना देवें

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अंबिकापुर 28 अप्रैल 2023/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को नये-नये मोबाईल नम्बर से फोन करके तत्काल 6 हजार रूपये देने की बात कहकर बैंक खाता अथवा यूपीआई पेमेंट एप की जानकारी मांगी जा रही है। कुछ हितग्राहियों द्वारा असामाजिक तत्वों के द्वारा मांगी गई जानकारी दे दी गई। जिसके उपरांत उनके बैंक खाते से राशि निकाल लिया गया है। हितग्राहियों के द्वारा यह शिकायत प्राप्त हुई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों एवं पर्यवेक्षकों से अपील किया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को सतर्क करें कि ऐसी किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक संबंधित जानकारी ना देवें अन्यथा बैंक में जमा राशि को खो सकते हैं और ऐसे फोन कॉल आने पर वे तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करायें।