Chhattisgarh News : तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी युवती…नक्सलियों द्वारा प्लांट किए IED की चपेट में आने से मौत…पढ़ें पूरी खबर
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक युवती की मृत्यु हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया।
फिलहाल, उन्होंने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्लूर गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आने से तेंदूपत्ता संग्राहक शांति पुनेम (25) की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शांति आज जब अन्य महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोड़ रही थी तब उसका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के ऊपर चला गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया और शांति की मृत्यु हो गई।
दरअसल, राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों और सड़कों पर प्रेशर बम लगा देते है। कई बार इसका शिकार ग्रामीण भी होते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मल्लूर गांव जिले के पीड़िया गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर है जहां सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।