Event More News

छत्तीसगढ़ में कोरोना मामले में आई कमी…2793 सैंपलों की जांच में इतने कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि…देखें जिलेवार सूची…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

रायपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। प्रदेश में कोरोना के केसों की इजाफा में कुछ कमी हुई है। छत्तीसगढ़ में 06 मई को 2793 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 77 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

वहीं,राहत की बात है कि प्रदेश में कोरोना से एक मरीज की भी जान नहीं गई है। पिछले 24 घंटे में 311 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 909 हो गई है।

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.76 प्रतिशत है।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 17 जिले से कोरोना संक्रमित मरीज प्राप्त हुए हैं।

शेष बचे हुए जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। सबसे अधिक दुर्ग में 13 कोरोना संक्रमित मरीज प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के रायपुर में 12,बलौदा बाजार 03, धमतरी में 05, बिलासपुर में 02,सरगुजा में 07, गरियाबंद में 01, बीजापुर में 01, बलरामपुर में 03, महासमुंद में 03, कोरिया में 05, जांजगीर-चांपा में 02, कोरबा से 02, राजनांदगांव में 07, दंतेवाड़ा में 02, बालोद में 06 और सुरजपुर में 03 कोरोना संक्रमित मरीज प्राप्त हुए हैं।

देखें जिलेवार सूची-: