Event More News

बगीचा : बगीचा में BEO का कार्य भार ग्रहण करते ही शिक्षक संगठन में खुशी की लहर…

कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

जशपुर जिला के बगीचा विकास खण्ड में विगत कई वर्षो से बगीचा के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी का बार-बार बदले जाने से शिक्षक समुदाय काफी परेशान थे शिक्षको की विभिन्न प्रकार के कार्य आज तक प्रभावित है जैसे कि समय पर वेतन न मिलना, एरियर्स राशि का भुगतान, मेडिकल अवकाश की राशि का भुगतान नही होना, मातृत्व अवकाश स्वीकृत नही होना,सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं होना ऐसी कई कार्य आज तक नहीं हुए है, पदोन्नत शिक्षकों का वेतन का एरियर्स माह दिसंबर 2022 से आज तक भुगतान नही किया गया है। आज BEO श्री एम.आर.यादव बगीचा मे कार्य भार ग्रहण करते ही पूरे शिक्षक संगठन एवं बगीचा विकास खण्ड के हजारों शिक्षक शैक्षिक समन्वयक में हर्ष व्याप्त है, श्री यादव जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर लगभग 20 वर्षो से कार्यरत रहे है ये काफी अनुभवी एवं व्यहवार शील है, इनकी अच्छे कार्य शैली से शिक्षकों का कोई भी कार्य नहीं रुकाता था इसके कारण पूरे शिक्षक संगठन एवं शिक्षक समुदाय का उम्मीद जग गई है ,जिसके कारण इनमे खुशी की लहर छा गई है।

बगीचा विकास खण्ड के उनके स्वागत एवं बधाई के के लिए सभी संगठन के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे।जिसमें शिक्षक संघ के अध्यक्ष अघन साय केहरी, संयुक्त शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री बालदेव ग्वाला , शिक्षक महासंघ के पुरन्दर यादव, सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के ब्लाक अध्यक्ष पुरेन्दर यादव, संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहाकार सुधीर कुमार बरला, पुरूषोत्तम यादव, संयुक्त शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला संयुक्त सचिव संदीप भगत, संयुक्त शिक्षक संघ के सचिव नेहरू लाल मांझी, सत्य प्रकाश यादव, अभिषेक तिवारी , राकेश सिंह, नवीन सिन्हा, अबाहम खलखो, मनोज भगत ,राम कुमार तिवारी अनेक पदाधिकारी शामिल थे।संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के विजेता श्रीवास, अनिल पांडे, मुनीर चिश्ती, अशोक दर्पण, सुरेश यादव, सूरज गुप्ता , मनसू राम भगत, हरिलाल लकड़ा। आदि भारी संख्या में उपस्थित थे। लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महेंद्र राम, भारी संख्या मे दाधिकारीगण उपस्थित थे।