Latest:
Event More News

घर से एलईडी टीवी चोरी के मामले मे थाना गांधीनगर को मिली सफलता

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

टीवी खरीददार सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा घर मे काम करने के दौरान मौका पाकर टीवी चोरी कर अन्य आरोपी को कर दिया था विक्रय

आरोपियों के कब्जे से 01 नग एलईडी टीवी किया गया बरामद

        मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी हर्षवर्धन सिंह  आत्मज कृपाशंकर सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन हॉलीक्रॉस स्कूल के पास थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 21/06/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के मकान मे घर के ऊपरी मंजिल पर काम चल रहा था, जिस कारण प्रार्थी अपने एक नग  एलईडी टीवी को ऊपरी मंजील से खोलकर निचे कमरे मे रख दिया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 217/23 धारा 457, 380, 411, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।

         दौरान विवेचना प्रार्थी के मकान मे काम करने वाले युवक रंजित उपाध्याय उर्फ़ रंजित मण्डल द्वारा प्रार्थी के घर मे काम करने पश्चात कभी कभी घर के ऊपरी मंजिल मे ही रुक जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी जो संदेही रंजित उपाध्याय उर्फ़ रंजित मण्डल की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम रंजित उपाध्याय उर्फ़ रंजित मण्डल आत्मज राव प्रसाद उम्र 30 वर्ष साकिन खौरमा थाना शिवहर जिला शिवहर बिहार हाल मुकाम शनिमंदिर के पास नमनाकला थाना गांधीनगर का होना बताया जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने साथी राजेश लकड़ा आत्मज बासराय लकड़ा उम्र 19 वर्ष साकिन नवानगर थाना दरिमा के साथ मिलकर उक्त एलईडी टीवी को प्रार्थी के मकान मे काम करने के दौरान रात मे मौका पाकर घर से चोरी करना स्वीकार किया जो उक्त टीवी को असीम एक्का आत्मज इम्मानुएल एक्का उम्र 24 वर्ष साकिन चिरंगा रकेली थाना दरिमा को 3500 रुपये मे बिक्री करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपी राजेश लकड़ा एवं एलईडी टीवी खरीददार असीम एक्का को गिरफ्तार कर आरोपियों के निशानदेही पर एलईडी टीवी बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध  सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

        *सम्पूर्ण कार्यवाही मे* सहायक उप निरीक्षक अलंगो दस, आरक्षक राजकुमार यादव, अनिल परिहार शामिल रहे।