Latest:
Event More Newslocal news

उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु कारित होने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले मे आरोपी के विरुद्ध की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही ,थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही

इरफान सिद्दीक की रिपोर्ट

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक अमृतराम उम्र 50 वर्ष साकिन कोट सीतापुर द्वारा थाना सीतापुर आकर सूचना दिया कि सूचक की लड़की गणेश फ्लाइ एश मे काम करती थी, जो दिनांक 14/02/24 कों सूचक की लड़की मिक्सचर मशीन साफ करते समय गिर गयी हैं और चोट लगा हैं, जिसे सीतापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए हैं, सूचना पर अस्पताल जाकर देखा तो सूचक की लड़की फौत कर गयी थी, सूचना पर तत्काल मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया साथ ही घटनास्थल से अन्य साक्ष्य संकलन पर गणेश फ्लाइ एश के संचालक द्वारा अप्रशिक्षित कारीगरों से बिना पर्याप्त सुरक्षा संसाधन के काम कराया जाना पाया गया, जो आरोपी गणेश सोनी उम्र 55 वर्ष साकिन कोट सीतापुर से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया जो आरोपी द्वारा किये गए उपेक्षापूर्ण कार्य से मृतिका की मृत्यु कारित होना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 51/24 धारा 304 (ए) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर प्रकरण जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक राम बचन राम, आरक्षक संजय एक्का, अर्जुन पैकरा, मनोहर पैकरा, सैनिक रमेश शामिल रहे।