Newsछत्तीसगढ़

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के बच्चों ने मनाया बाल सुरक्षा सप्ताह…

कुसमी / वर्तमान भारत

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम’ के तहत ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ 2021तहत आज दिनांक 17 नवम्बर 2021 प्राचार्य राजेन्द्र भगत के निर्देश पर व्याख्याता मुकेश यादव के मार्गदर्शन में शा बा उ मा विद्यालय के छात्रों का स्थानीय पुलिस थाना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय तथा सी आर पी एफ कैम्प 62-एफ का भ्रमण करवाया गया, भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी प्रकाश राठौर के द्वारा थाने में एफ आई आर कक्ष(कार्यालय कक्ष) बंदी कक्ष,बालक कक्ष,जब्ती कक्ष,विभिन्न हथियारों के बारे में विस्तृत रूप जानकारी देकर समझाया गया । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रितेश चौधरी ने बच्चों से वार्तालाप कर कहा आप इस देश के भविष्य है, आप यहाँ आये उन्हें बहुत अच्छा लगा , चौधरी ने इनके अधीनस्थ थानों के बारे में बताया गया साथ ही हथियार, हथकड़ी,डंडा,FIR के बारे में बताया गया। पश्चात SDOP के द्वारा CRPF कमांनडेंट प्रशांत सिंह से बात कर CRPF कैम्प का भ्रमण भी करवाया गया। कमांनडेंट सिंह ने पूरे CRPF कैम्प का भ्रमण करवाया गया प्रशिक्षण स्थल, चौपाल , उद्देश्य ,कार्यालय के बारे में बताया।