Latest:
local newsRecent Newsघर परिवारछत्तीसगढ़जानकारीविविध

Big BREAKING JASHPUR : आयरन की टैबलेट को चॉकलेट समझकर खाने से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत…पढ़ें पूरी खबर



बगीचा/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना के पंडरापाठ चौकी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आयरन की टैबलेट खाने से 2 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गयी है।

दरअसल, चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने बताया कि परिवार के कहने के अनुसार मासूम बच्ची की मौत की पूरी घटना ग्राम सेंधवार की है, जहां परिवार वालो ने घर मे  आयरन गोली रखी थी, वही पर चॉकलेट भी था, जिसे बच्ची बड़ी बहन के साथ खाई, तथा वहीं पर आयरन की गोलियां रखी हुई थी, जिसे भी बच्ची ने चॉकलेट समझ 2-3 के लगभग खा गई, जब बच्ची को उल्टी हुई तो मुह में आधी चबाई गोली भी निकला।

पुलिस जानकारी के मुताबिक मृतिका बच्ची का नाम कुमारी रेणुका बाई पिता अनिरुद्ध राम उम्र 2 वर्ष जाति नागेश्वर ग्राम सिन्धवार चौकी पंडरापाठ बताया है।

दरअसल, बच्ची की तबियत बिगड़ते देख घर वाले बच्ची को अस्प्ताल लाये, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है।

फिलहाल, चौकी प्रभारी ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए बगीचा रवाना किया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।