local newsजुर्म

महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन में 3 क्विंटल 90 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर दो आरोपी गिरफ्तार………..

वर्तमान भारत

इरफान सिद्दीकी उप संपादक

महासमुंद, पुलिस को चकमा देने के लिये कद्दू के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे गांजा।छत्तीसगढ राज्य केे सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री दिव्यांग पटेल ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। व जिले मंे लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य दिनांक15.11.2021 मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये छत्तीसगढ में लाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा थाना प्रभारी सिघोंडा को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी सोहेला, बरगड ओडिशा की तरफ से 01 सफेद रंग कि महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक CG 15 DU 2657 सिघोंडा (महासमुन्द) की ओर आ रही थी। मुखबिर सूचना अनुसार उक्त महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन एन.एच.53 रोड मोहन ढाबा के सामने ग्राम बटकी, सिघोंडा के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन चालक सीट पर बैठा व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम (01.) जय प्रसाद राजवाडे पिता मुकेश राजवाडे उम्र 23 वर्ष सा. उपरपारा ग्राम भिट्ठीकला थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा तथा चालक सीट के बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम (02.) अरविंद राजवाडे पिता रमेश राम राजवाडे उम्र 25 वर्ष सा. उपरपारा ग्राम भिट्ठीकला थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे ट्रॉली में कद्दू सब्जीयों से पुरा भरा हुआ था। संदेह होने पर जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो कद्दू के नीचे प्लास्टिक बोरीयों में छिपाकर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। उक्त सभी बोरियों को खोलकर देखने पर कुल 11 प्लास्टिक बोरीयों में 390 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलो ग्राम का कुल 390 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 03 क्विंटल 90 किलो ग्राम गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और अंम्बिकापुर, सरगुजा ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा उनि. चन्द्रकान्त साहू, सउनि सनातन बेहरा आर. शोभा वर्मा, मनोहर साहू, यशवंत ठाकुर, रामचन्द्र चन्द्रवंशी, दासरथी सिदार, गोलूचन वर्मा, सरोज बारिक, टीमन साहू, पवन ध्रुव के द्वारा की गई।


गिरफ्तार आरोपी
(01.) जय प्रसाद राजवाडे पिता मुकेश राजवाडे उम्र 23 वर्ष सा. उपरपारा ग्राम भिट्ठीकला थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा।
(02.) अरविंद राजवाडे पिता रमेश राम राजवाडे उम्र 25 वर्ष सा. उपरपारा ग्राम भिट्ठीकला थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा
जप्त मशरूका –

  1. एक महिन्द्रा बोलेरो पीकप CG 15 DU 2657 कीमती 8,00,000 /- रूपये।
  2. 11 बोरियों में भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 03 क्विंटल 90 किलो ग्राम कीमती 78,00,000 /-रूपयंे।
  3. 02 नग मोबाईल कीमती 15000/- रूपयें।
  4. नगदी रकम 1000/- रूपयें।
    कुल जुमला कीमती 86,16,000/- रूपयंें (छयासी लाख सोलह हजार रुपये)