Latest:
Event More News

प्रशासन की सजगता से धान बिचौलियों में मचा हड़कंप …….धान खरीदी में अनियमितता के कारण इन्हें हुआ शो काज नोटिस जारी ….

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

सरगुजा में जहा एक तरफ धान बेचने वाले किसानों के चेहरे पर मुश्कान साफ झलकती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध धान खपाने वालो तथा धान का अवैध भंडारण करने वाले बिचौलियों में प्रशासन की कार्यवाहीयों से हड़कंप मचा हुआ है,जहां सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर वास्तविक किसान सरलता और सुगमता से अपना ध्यान भेज पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन की पैनी नजर बिचौलिए और धान खरीदी केंद्रों पर लगी हुई है यही कारण है कि लगातार जिला प्रशासन के द्वारा अवैध धान पाने वाले तथा अवैध धान का भंडारण करने वालों पर धड़ाधड़ कार्यवाही जारी है इसी क्रम में गुरुवार को प्रशासनिक टीम के द्वारा अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्रामों के दुकानों के निरीक्षण में अवैध रूप से भंडारित करीब 430 बोरी धान तथा 10 बोरी राशायनिक खाद जब्त किया गया।अम्बिकापर तहसीलदार श्री भूषण सिंह मंडावी ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण के दौरान सुखरी में मुकेश गुप्ता के घर से 300 बोरी एवं नत्थू राजवाड़े के घर से 50 बोरी धान जब्त किया गया। इसी तरह से भिट्ठीकला में मुकुंद राजवाड़े के दुकान से बिना कागजात के 80 बोरा धान तथा 10 बोरी राशायनिक खाद जब्त किया गया साथ ही सुखरी समिति प्रबंधक को अमानक धान खरीदने व रामपुर समिति के ऑपरेटर को टोकन कांटने के अनिमियता के कारण कारणबताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही धान खरीदी केंद्र कुन्नी विकासखंड लखनपुर में 72 क्विंटल एवं व्यापारी संतोष यादव से 57.20 क्विंटल धान व 37.50 क्विंटल धान केदमा व खमरिया विकासखंड उदयपुर से क्रमस 77.60 क्विंटल व 54.80 क्विंटल धान भिट्ठीकला से मुकुंद व नाथूराम नामक व्यक्ति से क्रमश 32 क्विंटल व 200 क्विंटल धान व बतौली से प्रशांत अग्रवाल से 500 बोरा धान जपती कर सुपुर्द किया गया दुकानों में बिना कागजात तथा लाइसेंस के अवैध रूप से भंडारित धान के ऊपर लगातार जांच कार्यवाही की जा रही है।