Latest:
Recent News

छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रमोशन : अनुसूचित जनजाति एवम अनुसूचित जाति ने की प्रमोशन में आरक्षण की मांग बुलंद …….. ….

रायपुर । वर्तमान भारत ।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एल बी संवर्ग के शिक्षक और सहायक शिक्षकों के पदोन्नति का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है।प्रदेश भर में लगभग 40 हजार पदों को पदोन्नति से भरे जाने की सरकार की तैयारी है, जिसके लिए 31जनवरी 2022की तिथि निश्चित की गई है।मगर इस बीच अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों ने पदोन्नति प्रक्रिया में बगैर आरक्षण रोस्टर के प्रमोशन को मंजूर नहीं करने एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद की है । 16जनवरी को राज्य के विभिन्न जिलों से रायपुर में आए शिक्षकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम शासन के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि 19जनवरी तक उनकी बात नहीं सुनी गई तो अनुसूचित जाति एवम जनजाति के शिक्षक अवकाश लेकर सीएम हाउस से लेकर शिक्षा मंत्री निवास होते हुए मंत्रालय रायपुर तक 6 फीट की दूरी में मानव श्रृंखला बनाकर बैठेंगे ।