Latest:
Recent News

शारुढाप-सरगुजा की गड्ढों भरी रोड से गुजरने को मजबूर हो रहे पर्यटक… ……..मकरभंजा,दनगरी जलप्रपात जाने वाले पर्यटकों को हो रही है परेशानी……

जशपुर । वर्तमान भारत ।


जशपुर जिले की ग्राम पंचायत सारूढाप बगीचा विकास खंड का एक गांव है! इसके नजदीक मकरभंजा जलप्रपात है !जिसकी ऊंचाई प्रदेश के सभी जलप्रपातओं में सबसे ज्यादा है! दनगरी जलप्रपात भी इस गांव से महज 6 किलोमीटर दूर है जिससे यहां सरगुजा सहित प्रदेश के दूसरे जिले के पर्यटक आते रहते हैं! इसके बावजूद सरगुजा को इस गांव को जोड़ने वाले सड़क की हालत जर्जर है !इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है लोगों का मानना है कि इस महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण आवश्यक सरगुजा जिले से जसपुर को जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क है साथ ही अधिक पर्यटकों के आने से स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा !इस सड़क से कुछ किलोमीटर पर सरगुजा जिले का धौरपुर थाना सीमा प्रारंभ हो जाती है !जसपुर जिले का अंतिम ग्राम पंचायत सारूढाप और सरगुजा जिले का शुरुआती ग्राम बांसपारा है दोनों गांव को जोड़ने के लिए सरकार ने पक्के पुल का निर्माण करवाया है जिससे दोनों जिलों के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो !पर पुल से लगी हुई सड़क पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है! इससे हल्की सी बारिश के बाद सड़क पूरी तरह कीचड़ से भर जाता है! वहीं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं !जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के बनने से सरगुजा आने जाने में सहुलियत होती है किंतु जब से सड़क खराब हुई है तब से थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है..!!

🌀गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट

🌀गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट