Latest:
जानकारी

महिलाओं के हाथों की अंगुलियां काटने का यहां है रिवाज, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

वर्तमान भारत । विशेष।

हर देश की अपनी-अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज हैं. जिन्हें उस देश के लोग सदियों से निभाते आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास बसा पापुआ न्यू गिनी नाम का एक देश भी कुछ ऐसी ही अजीब तरह की परम्पराओं को सदियों से निभाता आ रहा है. यहां की दानी नाम की जनजाति दुनिया के सबसे अलग रीति-रिवाजों को निभाती आ रही है.ये जनजाति बेहद निर्दयी और दर्दनीय रीति-रिवाजों को अपनाता है. वो भी महिलाओं के साथ. यहां के लोगों की परंपरा के अनुसार घर के मुखिया की मौत की सजा महिलाओं को जिंदगी भर भुगतनी पड़ती हैं. परिवार के मुखिया की मौत के बाद यहां महिलाओं की अंगुलियों को काट दिया जाता है.यहां के लोगों के अनुसार ये दर्दनाक होता है, लेकिन इससे मरने वाले की आत्मा को शांति मिलती है. लेकिन इस दौरान महिलाओं के साथ जो होता था वो किसी के भी रूह को कंपा देने वाला होता है .