Trending News

मंदिर के मुख्य दान पेटी में मिला कुछ ऐसा कि कर्मचारियों के उड़ गए होश !

वर्तमान भारत ।विशेष ।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर चिंतपूर्णी मे गत शुक्रवार को मुख्य दान के मतगणना कक्ष को खोलते ही वहां के कर्मचारी हैरत मे पड़ गए । दरअसल उस दिन कोई कोई श्रद्धालु मंदिर के इतिहास में रिकॉर्ड नगदी देकर गया था । बताया जा रहा है कि अभी तक उस भक्त के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि 2 हजार रुपये के नोटों वाले 11 बंडलों की श्रृंखला को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त नोटों के बंडलों को किसी भक्त ने उनके चरणों में चढ़ा दिया है.

मामला बीते शुक्रवार का है और इस मामले में बताया जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह के सामने जैसे ही मुख्य दान मंदिर के मतगणना कक्ष में खुला तो रोज की तरह गणना के कर्मचारी हैरान रह गए. देखें 11 बंडल (करीब 22 लाख) जिसमें 2,000 के नोट हैं। दूसरी ओर, भक्त मंदिर में मां के चरणों में सोना और चांदी सहित विदेशी मुद्रा भी चढ़ाते हैं। ऐसे में कल की बात करें तो मंदिर ट्रस्ट को प्रसाद में करीब 25 लाख रुपये नकद मिले, जिसमें 2-2 हजार के नोटों के साथ 11 बंडल मिले. इस संबंध में मंदिर आयुक्त और डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एक श्रद्धालु द्वारा 2,000 नोटों के बंडल भेंट किए गए हैं. ‘