local news

जशपुर जिला के टांगरडीह ग्राम पंचायत के पुरंगा में श्री हरि अखंड कीर्तन नाम यज्ञ,अष्ट पहर भक्त रस में लीन हुए भक्त…

बगीचा । वर्तमान भारत ।

रोहित कुमार ।

पुरंगा में श्री हरि अखंड कीर्तन नाम यज्ञ कराया गया जिसमें भव्य रुप से दोड़की नदी से जल भर कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्राम की महिलाओं ने विशेष रूप से भाग लिया । गाव की खुशहाली सुख शांति के लिए आठों पहर भगवान विष्णु के दोनों रूप राम एवं कृष्ण के जाप में भक्तजन लीन रहे । आठों पहर भक्ति मय स्वर पुरंगा में गूंजता रहा । हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, की धुन में भक्ति रस में लीन होकर 24 घंटे अष्टपहरी महायज्ञ का समापन किया गया ।ग्राम पंचायत टांगरडीह के पुरंगा के भक्त जनों का कहना है कि अष्टपहरी महायज्ञ कराने से गांव में दुषप्रवृतियां दूर होती है और सदवृत्तियां आते हैं। गांव में सुख शांति एवं ग्राम की खुशहाली भगवान विष्णु जो जगत के पालनहार हैं उनकी दया होती है। और जीवन भक्ति में होकर अंत में मुक्तिधाम को प्राप्त होता है। गांव वालों ने यह भी बताया कि हर वर्ष हमारे हमारे पंरगा में अष्ट पहरी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है जिसमें हमारे सारे रिश्तेदारों को क्षेत्रवासियों को अष्टपहरी महायज्ञ के लिए आमंत्रित किया जाता है। भगवान विष्णु के दोनों रूप भगवान राम और श्री कृष्णा के भक्ति से बढ़कर दुनिया में और कुछ नहीं । तारणहार हमारे गांव में आठों पहर पुजे जाते हैं जिसको हम अष्ट पहरी महायज्ञ का नाम देते हैं।

*पुरंगा*कार्यक्रम संचालित हेतु स्थानीय समिति का गठन किया गया है जिनकी देखरेख….समिति,, दुर्योधन यादव (अध्यक्ष )योगेश यादव (उपाध्यक्ष) मनोज यादव , रूप कुमार , लक्ष्मी यादव, जदुमणी यादव, रवि यादव, रेशम यादव, लक्ष्मण यादव, अचुन्द यादव,शभु यादव, दुर्योधन यादव,भोला यादव, संतोष यादव,A संतोष यादव, B खेमसागर यादव एवं , समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा*