Latest:
local newsPopular Newsधर्मविविध

Chhattisgarh News : किसी जर्मन को हनुमान पाठ करते हुए देखा है क्या आप?..देखें वायरल Video…पढ़ें पूरी खबर



सरगुजा :- छत्तीसगढ़ के सरगुजा से दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. सरगुजा जिले के मैनपाट घूमने आए जर्मन टूरिस्ट यहां पूरी तरह भक्ति में डूब गए. उन्होंने भगवा चोला ओढ़ा और भगवान श्री राम और हनुमान के दर्शन किए.

दरअसल, उन्होंने यहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. उसके बाद उन्होंने पूरा मैनपाट घूमा. इन टूरिट्स का कहना था है कि हमें भारतीय संस्कृति बहुत पसंद है. यहां का वातावरण, यहां की परंपराएं, यहां की विविध संस्कृतियों का कोई सानी नहीं. उन्होंने कहा कि वे भारत के कई मंदिर घूम चुके हैं. इस दौरान उनके मन परिवर्तित हुआ है.

ज्ञात हो कि, मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. यह खूबसूरत प्राकृतिक वादियों से भरा पड़ा है. यहां अन्य जगहों की तुलना में तापमान भी कम रहता है. यहां कई दृश्य इस तरह हैं कि टूरिस्ट सुनकर ही खिंचे चले आते हैं. यहां जलजली एक अद्धभुत स्पॉट है. मजेदार बात यह है कि यहां धरती हिलती है. इसे कंपन को महसूस करने लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं. प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश के टूरिस्ट से यह जगह भरी रहती है.

यहां देखें वीडियो-👇



और भी स्पॉट तलाश रहा पर्यटन विभाग

फिलहाल, यहां ये देखकर लोग हैरान हो जाते हैं कि आखिर जमीन हिलती क्यों है, पानी भी यहां उल्टा बहता है. इसके अलावा लोगों को टाइगर पॉइंट, वॉटर फॉल , सन सेट पॉइंट, मछली पॉइंट भी टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बता दें, प्रदेश का पर्यटक विभाग मैनपाट में छुपे कई और स्पॉट की भी तलाश कर रहा है. यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई काम हो रहे हैं. प्रदेश सरकार का कहना है कि राज्य में पर्यटन विकसित करने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पर्यटन की बहुत संभावनाए हैं. यहां के जल-जंगल-जमीन बाकी जगहों से अलग हैं. ये अनोखे हैं.