Latest:
Event More News

कलेक्टर ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षणसर्वेक्षण के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर सावधानी से प्रपत्र भरने के निर्देश

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 01 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने शनिवार को मैनपाट भ्रमण के दौरान जिले में एक अप्रैल से शुरू हुए छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कमलेश्वरपुर में प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर किये जा रहे सर्वे कार्य का जायजा लिया और सर्वेक्षण के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर प्रपत्र में जानकारी सावधानीपूर्वक भरने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रगणक दलों को सर्वेक्षण के लिए उपलब्ध कराए गए राशनकार्ड सूची, किसान पंजीयन एसईसीसी सूची 2011 सहित अन्य सूचियों से परिवार में मुखिया व सदस्यों की जानकारी का मिलान करें। निर्देशिका में दिए गए बिंदुओं से सम्बंधित जानकारी ही परिवार के मुखिया से लें। कलेक्टर ने बताया की राज्य शासन द्वारा 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 शुरू किया है जिसके परिपालन में जिले में भी सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में शासन की योजना का लाभ लेने के लिए यह सर्वेक्षण महत्वपूर्ण है। इसलिए जब प्रगणक सर्वे के लिए घर पहुंचें तो उन्हें सभी जानकारी सही-सही दें। उनका पूरा सहयोग करें। उन्होंने बताया कि हर गांव में एक प्रगणक दल गठित की गई है। 500 से ज्यादा जनसंख्या वाले गांव में 2 दल हैं। इसके साथ ही सुपरवाईजर व नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील की है ताकि नियत तिथि 30 अप्रैल 2023 तक सर्वे का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया, जनपद सीईओ श्री अमन यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।