Latest:
Event More News

बरौद खदान की ब्लास्टिंग से 8 पशुधन की मौत , थाना में शिकायत दर्ज ??

आशीष यादव की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत कुर्मीभौना से एसईसीएल का कोयला खदान लगा हुआ है। एसईसीएल अंतर्गत एस.के. कंपनी द्वारा अनुबंध पर कार्य किया जा रहा है। ग्राम के मंगलुराम राठिया सोहन मांझी उदेराम मांझी एवं भीमराव बेहरा का गाय/ बैल दिनांक 02 अप्रैल 23 रविवार से घर वापस नहीं आने पर पशु मालिक व ग्रामवासी खोजबीन कर रहे थे। खोजबीन के दौरान पशु मालिक मंगलुराम राठिया के व्दारा देखा गया कि एक मृत गाय को एसके कंपनी के लोडर मशीन द्वारा मिट्टी डाला जा रहा था जब मंगलू मौके पर पहुँच तभी देखा की एसके कंपनी के लोडर वाले मंगलू को देखकर वहां से भाग गये। मंगलुराम राठिया व्दारा गांव में सूचना देने पर ग्रामवासी मौके पर जाकर देखे तो 08 गाय/बैल मृत अवस्था में देखा गया। पशुओं की मौत वाली जगह एसईसीएल कोयला खदान के अंतर्गत आता है। पशु मालिको ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल के असमय ब्लास्टिंग की वजह से पशुओं की मौत हुई है और पशुओं की मौत को दबाने के लिए एसके कम्पनी ने पशुओं के शव को चोरी से मिट्टी डालकर दफन करने का प्रयास किया जा रहा था । उक्त मामले पर पीड़ित किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने घरघोड़ा थाना में कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है ,पूर्व में इसी तरह के कई मामले घटित हो चूके है ।