Event More News

कोयला का अवैध उत्खनन एवं भण्डारण करने के दो मामलो मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,01 आरोपी गिरफ्तार

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

घटना दिनांक 8/4/ 23 को दौरान पेट्रोलिंग पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कटकोना मे अवैध गमला ईट भट्टे में अवैध कोयला का भण्डारण कर खपाने का प्रयास किया जा रहा हैं, मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कटकोना स्थित अवैध गमला ईट भट्टा मे दबिश देकर 7 क्विंटल कोयला बरामद किया गया जो ईंट भट्टे के मालिक बबलू सिंह पैकरा से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ, अवैध कोयला होने की शंका पर आरोपी मय कोयला थाना लाकर अग्रिम पूछताछ किया गया जो आरोपी बबलू सिंह पैकरा साकिन पुहपुटरा द्वारा अवैध कोयला का भंडारण करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 41/1/4 जा.फौ. /379 भा.द.स. का इस्तगासा कायम कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।

एक अन्य मामले में अमेरा खदान स्थित घुनघुट्टा नदी किनारे से कुछ संदेहियो द्वारा अवैध कोयला उत्खनन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर देखा गया जो घटनास्थल से एक ट्रैक्टर में अवैध उत्खनन कर रखा हुआ 3 टन कोयला मौक़े से बरामद किया गया, पुलिस टीम को आता देख अवैध उत्खनन में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गया गया, उक्त मामले मे कोयला एवं ट्रैक्टर जप्त कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही हैं माल मुल्ज़िम की पतासाजी जारी हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर भोज कुमार गुप्ता,प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े अनिल कमरे, महिला आरक्षक सुमन कश्यप, आरक्षक राकेश यादव देवेंद्र सिंह जगजीवन बेक बंदे केरकेट्टा, जानकी राजवाड़े, दशरथ राजवाड़े शामिल रहे।