Latest:
Event More News

मृतक पहाड़ी कोरवा के पईन नहान में पहुंचे जनजाति सुरक्षा मंच के टीम खाद्यान्न सामग्री भेंट कर किया सम्मान पढ़िये पूरी खबर

बगीचा से कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

बगीचा जशपुर 18 अप्रैल ग्राम पंचायत सामरबार के पारा झुमरा डूमर में दो अप्रैल को राजू राम पहाड़ी कोरवा का पति पत्नी व दो बच्चों सहित एक ही परिवार के 4 लोगों का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला था जिसमें जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सारे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच में जुट गए थे सूचना मिलते ही जनजाति सुरक्षा मंच के टीम भी तत्काल मौके पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया था तथा कांग्रेस भाजपा दोनों पक्ष के नेता गण भी पहाड़ी कोरवा परिवार से मिलने पहुंचे थे यहाँ तक की भाजपा ने जांच दल गठित कर जांच भी करा चुकी है।

दिनाँक 06,,04,,2023 को जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी ने भी अपने दल बल के साथ झुमरा डूमर पहुंच कर मृतक परिवार से मिलकर श्रधांजलि के रूप में 5000 नगद राशि भी दिये थे और बोलकर आये थे कि पईन नहान गमी के लिए जो भी चावल दाल लगेगा मेरे से जितना बन सकेगा उतना खाद्यान्न सामग्री दूँगा तथा हो सके तो गमी में सम्मिलित भी रहूँगा
चुकी मृतक परिवार अपने सामाजिक रीति अनुसार दिनाँक 18,04,2023 को मइन नहान का तिथि रखे थे पर माननीय गणेश राम जी रायपुर प्रवास पर होने के कारण सम्मिलित नहीं हो सकने के कारण समान सहित अपने टीम को भेजकर श्रद्धाजंली अर्पित किया ।

सामग्री मिलने के बाद कोरवा समाज माननीय गणेश राम जी व जनजाति सुरक्षा मंच के टीम को आभार व्यक्त किया तथा बोला कि हमारे मुखिया हमेशा हम सबके सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं ओ जब भी रायपुर से वापस आएंगे और उनको जब भी समय मिलेगा हम उनको गाँव बुलाकर आस पास के सभी पहाड़ी कोरवा मिलकर सम्मेलन के माध्यम से गणेश राम भगत जी व जनजाति सुरक्षा मंच के पूरे टीम को सामुहिक रुप से धन्यवाद ज्ञापित करेंगे ।

 मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ब्लाक अध्यक्ष हरिराम नागवंशी सन्तन यादव ,सुखलाल यादव संदीप भगत जितेंद्र यादव सामग्री भेंटकर कर उपस्थित परिवार को संवेदना व्यक्त किया ।