Latest:
Event More News

सामूहिक भूमि पूजन कार्यक्रम : पत्थलगांव के कोकियाखार,बारोढोढ़ा पुलिया निर्माण भूमि पूजन व शिव मंदिर अहाता निर्माण…रोकबहार,बनगांव ‘के’ पुलिया निर्माण भूमि पूजन…तथा अन्य कई घोषणाएं…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

कोकियाखार/पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। बागबहार थाना,कोतबा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकियाखार में कोकियाखार, रोक बहार, बनगांव (के) 3 गांव की छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मंडी बोर्ड) द्वारा स्वीकृत सामूहिक आरसीसी पुलिया का भूमि पूजन कार्यक्रम तथा कोकियाखार में जिला विकास तथा जनपद विकास योजना से स्वीकृत आंगनबाड़ी से शिव मंदिर तक का अहाता निर्माण का भूमि पूजन किया गया।

इस सामूहिक भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री रामपुकार सिंह ठाकुर(विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद प्रोटेम स्पीकर केबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन), तथा अध्यक्षता श्री सुरेश कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी पत्थलगांव) और विशिष्ट अतिथि श्री सुकृत सिंह सिदार (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पत्थलगांव) श्री जगन्नाथ गुप्ता (उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति पत्थलगांव) सुश्री रत्ना पैकरा (जिला पंचायत सदस्य पत्थलगांव)

श्री पूनम पैकरा (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतबा, बागबहार) श्री नजीर साय निकुंज (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पत्थलगांव) श्री मुकेश कुमार पैंकरा (सदस्य, जनपद पंचायत पत्थलगांव) श्रीमती दुतिका मरावी (सरपंच, ग्राम पंचायत रोकबहार )श्रीमती अंजू तिर्की (सरपंच, ग्राम पंचायत बनगांव,के) श्रीमती नूर पति पैकरा (सरपंच, ग्राम पंचायत कोकियाखार) के स्वागत हेतु कोकियाखार (बनगोड़ा) नृत्य पार्टी तथा कोकियाखार (बड़ाईक पारा) करमा नृत्य पार्टी द्वारा बड़ी जोर-शोर से स्वागत किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम में मौजूद सभी के साथ महाराज जगबंधु मिश्रा द्वारा पूजा पाठ कराया गया और मुख्य अतिथि विधायक रामपुकार सिंह द्वारा फीता काटा गया तथा भूमि पूजन पटल से कपड़ा को पृथक किया गया।

उसके बाद अतिथियों ने अपना अपना स्थान ग्रहण किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का माला तथा गुलदस्ते से स्वागत किया गया।

स्वीकृत राशियों का विवरण

▪️कोकियाखार(बारोढोढ़ा) पुलिया निर्माण स्वीकृत राशि-31.40 लाख।

▪️कोकियाखार (बड़ाईक पारा) शिव मंदिर अहाता स्वीकृत राशि- 1.83 039 लाख।

▪️रोकबहार पुलिया निर्माण स्वीकृत राशि- 22.86 लाख।

▪️बनगांव (के) पुलिया निर्माण स्वीकृत राशि- 15.54 लाख।

इसी कड़ी में कार्यक्रम को जारी रखते हुए क्षेत्रीय बीडीसी मुरलीधर यादव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी मद से हैंडपंप, जल निकासी नली, गली रोड, राजीव युवा क्लब हेतु जिम तथा कई अन्य घोषणाएं हुई।

तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक राम पुकार सिंह ने भी अपने संबोधन में बीडीसी मुरलीधर यादव की मांग पर कोकियाखार (चिंगनाझेरका) का मिनी पुलिया की मांग पर स्टीमेंट बनाकर भेजने को बोला गया तथा एक सामुदायिक भवन की मांग को पेंडिंग लिस्ट में रखने की बात विधायक द्वारा कहा गया।

इस सामूहिक भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोकियाखार के सरपंच, उपसरपंच, पंच तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे तथा आसपास के पड़ोसी गांव के भी कांग्रेस कार्यकर्ता लोग तथा आम जनता भी इस सामूहिक भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।