Event More News

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानितइस वर्ष अब तक 44 शिविर के माध्यम से 1509 यूनिट रक्त का संग्रहण

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 8 मई 2023/ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर के मंथन सभाकक्ष में आयोजित विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर 11 रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विश्व विजय सिंह तोमर, शुभम जायसवाल, शुभम अग्रवाल, अजय तिवारी, कृष्णा टंकर, नौशाद अली, गिरीश गुप्ता, एम. सिद्धिकी, जय प्रकाश नारायण एवं संजय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आपात स्थिति में खून की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसकी कमी को दूर करने का ठोस प्रयास किया जा रहा है जो प्रदेश में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी लोगों के स्वास्थ्य लाभ के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में रोल मॉडल का कार्य कर रही है। जिससे अब न केवल प्रदेश में बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी इस कार्य को अपनाया जा रहा है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में रेडक्रास सोसायटी द्वारा सिकलसेल, ब्लड की कमी आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क रक्त प्रदान कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा एवं हमर खून बचाह जिनगी अभियान एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व रक्तदाताओं के सहयोग से जिले में वर्ष 2023 की शुरुआत से अब तक 44 रक्त शिविर का आयोजन कर लगभग 1509 यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा चुका है। मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में सरगुजा संभाग के भर्ती जरूरतमंद मरीजों के उपचार में लाभकारी साबित हो रहा है। इस अवसर पर डॉ अर्पण सिंह चौहान द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेन्द्र राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।