Latest:
Event More News

01 क्विंटल चोरी के कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार , गांधीनगर पुलिस की कार्रवाई

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), के निर्देशन में अवैध कोयला उत्तखनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही कर अवैध उत्तखनन पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), श्री चिराग जैन प्रशिक्षु (भा.पु.से.), अनुविभागिय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन के मामले में थाना छेत्रो मे नजर रखी जा रही थी।

जो घटना दिनांक 21.04.23 को दौरान ग्राम भ्रमण पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुखरी मेन रोड पर एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल मे चोरी का कोयला परिवहन किया जा रहा है, सुचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर दबिश देकर संदिग्ध की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम दशरथ राम साकिन सुखरी गांधीनगर का होना बताया एवं आरोपी के कब्जे से एक क्विंटल कोयला बरामद किया गया, आरोपी द्वारा अवैध रूप से कोयला का परिवहन करने तथा उक्त कोयला अवैध उत्खनन से सबंधित होने की आशंका पर इस्तागासा 41(1-4) द.प्र.स./379 भा.द.वि. कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, प्रविन्द्र सिंह, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, श्याम लाल शामिल रहे।