Latest:
Event More News

शाबास निगिता:दुबई में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी सूरजपुर की बेटी निगिता यादव …मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान के तहत कलेक्टर सुश्री आरा ने दिया 5लाख का चेक …

सूरजपुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

सूरजपुर 03 मार्च।कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, अपनी तमाम आर्थिक चुनौतियों के वावजूद सूरजपुर जिले की बेटी निगिता यादव ने इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है। अपनी प्रतिभा व मजबूत इच्छाशक्ति से किक बॉक्सिंग विधा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ,जो दुबई में आयोजित होगी, में चयनित होकर निगिता यादव न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। निगिता यादव के चयनित होने के बाद मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से पांच लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि का चेक कलेक्टर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सौंपा है।साथ ही साथ उन्होंने हौसला अफजाई कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता हासिल कर जिला, राज्य, देश का नाम रोशन करने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं दूसरी तरफ आर्थिक सहयोग मिलने पर निगिता यादव ने मुख्यमंत्री श्री बघेल व जिला प्रशासन धन्यवाद ज्ञापित किया है।

*तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित..……*

आपकों बताते चलें कि सूरजपुर शहर के भट्टा पारा श्याम मंदिर रोड में रहने वाले लक्ष्मण यादव की 19 वर्षीय प्रतिभाशाली बेटी निगिता यादव ने तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता वर्ग-48 किग्रा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया था, जिसके उपरांत उनका चयन दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में शिरकत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नियमित प्रैक्टिस व दुबई आने जाने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने की वजह से परेशान थी। इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए कलेक्टर सुश्री आरा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के स्वेच्छानुदान वित्त वर्ष 2022-23 के तहत प्राप्त पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदाय किया है। इस आर्थिक सहयोग मिलने से अब अंतराज्यीय स्तर के आयोजन में शामिल होकर अपनी प्रतिभा के जौहर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश का नाम रोशन करने के लिए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं दीं। इस दरम्यान डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।