Event More News

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर…रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन…पिछले 24 घंटे में इतने मिले कोरोना संक्रमित…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

रायपुर। वर्तमान भारत। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना अपना पांव पसार रहा है। जिला प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी किए हैं। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 300 से ज्यादा कोरोनावायरस मरीज प्राप्त हो रहे हैं।

अगर वक्त रहते इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाया गया। तो मामला बिगड़ सकता है। छत्तीसगढ़ के लगभग 22 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। देशभर में भी रोजाना कोविड-19 से 10 हजार से ज्यादा मामले प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में आम जनताओं को हर स्थिति में एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है।

बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 259 नए मरीज प्राप्त हुए हैं। 1979 सैंपल की जांच की गई थी। वही 450 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 13.09% हो गया है।