Latest:
Event More News

विधानसभा निर्वाचन 2023मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वाहन के माध्यम लोगों को जागरूक करने हेतु विकासखण्डवार दल गठित

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 12 जुलाई 202/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव मतदान केन्द्र व हाट बाजारों तथा प्रमुख स्थलों में 17 जुलाई 2023 से मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वाहन के माध्यम से निर्वाचन तिथि घोषणा होने तक वीवीपैट एवं ईव्हीएम का प्रदर्शन कर जन जन समुदाय को शत् प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार द्वारा विकासखण्डवार दल का गठन कर, कर्मचारियों को प्रचार-प्रसार करने हेतु ड्यूटी लगाई गई है। सभी कर्मचारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। विधानसभा लुण्ड्रा हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिंदकाल के शिक्षक रविशंकर सिंह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगवां के शिक्षक रविन्द्रनाथ ठाकुर एवं माध्यमिक शाला कालापारा के शिक्षक रामलखन सिंह को, विधानसभा अम्बिकापुर हेतु माध्यमिक शाला पोड़ीखुर्द के शिक्षक शिवशंकर सिंह चौहान, प्राथमिक शाला किशुनपुर के सहायक शिक्षक अभिषेक कुमार तथा प्राथमिक शाला नर्मदापारा के सहायक शिक्षक सुरेन्द्र गुप्ता को, विधानसभा सीतापुर के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूसू के व्याख्याता बृजमोहन चौहान, माध्यमिक शाला ढोढ़ागांव के शिक्षक एल.बी. इन्द्रमणी यादव, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुरी के व्याख्याता सिलवेस्टर तिर्की तथा प्राथमिक शाला कुमनसिया के प्रधान पाठक रविशंकर यादव को, विधानसभा मैनपाट हेतु स्वामी आत्मानंद नर्मदापुर के व्याख्याता जयप्रकाश चौधरी, माध्यमिक शाला अवराडांड के शिक्षक अरूण कुमार लकड़ा, हाई स्कूल खडगांव के व्याख्याता नंदलाल लकड़ा तथा माध्यमिक शाकठरापारा जामढोढ़ी के प्रधान पाठक शंकर राम वर्मा को, विधानसभा बतौली के संकुल केन्द्र तेलाईधार के संकुल समन्वयक श्री अनिल मिश्रा, संकुल केन्द्र पोकसरी के संकुल समन्वयक लाजरूस लकड़ा, संकुल केन्द्र सरमना के संकुल समन्वयक ओम प्रताप एवं संकुल केन्द्र सुवारपारा के संकुल समन्वयक नंदकेश्वर को दायित्व दिया गया है।