Latest:
Event More Newslocal newsRecent News

कोरिया : सीएमएचओ कार्यालय बनाम भ्रष्टाचार केंद्र

बैकुंठपुर । वर्तमान भारत

रिपोर्ट: इरफान सिद्दीकी

कोरिया जिले का CHMO कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है चाहे दवाई खरीदी के नाम पर या कार्यालय के फर्नीचर खरीदने हो और कुछ नही निजी गोदामों के नाम पर शासन को चुना लगाया जा रहा है ।सिर्फ अपने कार्यालय के लिये करोड़ों का फर्नीचर खरीदे जा रहे हैं ।मजे की बात ये है कि जो भी नये CHMO साहब आते हैं पहले अपने कार्यालय के लिये करोड़ों का फर्नीचर खरीदते हैं ।और भ्रष्टाचार करने के लिये राज्य शासन का आदेश भी इनके लिये कुछ नही है ,राज्य शासन का आदेश था कि सभी जिलों के अस्पतालों के ओपीडी को E हॉस्पिटल से जोड़ने का आदेश था लेकिन बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल आज तक E हॉस्पिटल से नही जुड़ पाया है इसका के मात्र मकसद ओपीडी में आये पैसों का हेरफेर करना है ।और सबसे बड़ी बात कोरिया जिले का CHMO कार्यालय RTI का जवाबदेह नही है आप चाहे जितनी RTI लगायें ।