Latest:
Event More News

कृषि विभाग द्वारा दवा, खाद एवं बीज दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 06 अगस्त 2023/ कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा विकासखण्ड लखनपुर व उदयपुर के व्यवसायियों के दुकानों का सत्यापन तथा संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उपसंचालक कृषि विभाग ने बताया कि किसानों को उचित दामों व गुणवत्ता युक्त दवा, खाद एवं बीज आसानी से मिल सके इस हेतु निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मेसर्स मां दुर्गा कृषि सेवा केन्द्र लखनपुर द्वारा बगैर लायसेंस नवीनीकरण कराये बीज विक्रय करते पाया गया जिसे बीज विक्रय पर प्रतिबंधित कर समय-सीमा में नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने सात दिवस का समय दी गया है। इसके अलावा खाद, दवा दुकानों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन तथा अभिलेखों का अद्यतन रखने सहित पॉस मशीन के माध्यम से ही खाद व्यवसाय करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण दल में जिला स्तरीय उड़नदस्ता के नोडल अधिकारी कृषि के सहायक संचालक जीएस धुर्वे, सहायक नोडल अधिकारी सुरेन्द्र अहिरवार, अमित सिंह, निर्वाही सहायक के रूप में सावन कुमार रावत उपस्थित थे।