Latest:
Event More News

रायगढ़ के लैलूंगा-करवारजोर में झमाझम बारिश में भी जिला स्तरीय आदिवासी सम्मेलन व महारानी वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस का समापन…प्रदेश स्तरीय के मुखिया भी सम्मेलन में हुए शामिल…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

लैलूँगा/रायगढ़ (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। दिनांक 24 जून 2023 दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़(छ.ग.) ब्लाक इकाई लैलूँगा के करवारजोर में जिला स्तरीय आदिवासी सम्मेलन एवं वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में नव छ. ग. स्वप्नदृष्टा स्व. सोहन पोटाई एवं आदिवासी समाज के वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।

बता दें, कि आदिवासियों के 32% आरक्षण , पदोन्नति में आरक्षण, आदिवासी एकता एवं ताकत विषयों के साथ साथ विश्व आदिवासी दिवस के तैयारियों के सम्बंध में चर्चा किया गया। श्री सुभाष परते प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रभाग का कहना है कि हमारा समाज गरीब है, लेकिन हमारा जमीन बहुत कीमती है। श्री बी एस रावटे जी कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा हमें राजनीतिक न्याय नही मिल रहा है। श्री सीमंत राम भगत जी ने संविधान अनुछेद 21क, 244, पांचवी अनुसूचित के बारे में समझाया।

बता दें, कि, कार्यक्रम में बी एस रावटे जी, सुभाष सिंह परते जी, कंदर्प सिदार(प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रभाग), बी. एस नागेश (जिलाध्यक्ष) , हृदय राम राठिया( कार्यकारी जिलाध्यक्ष),उमेश तिर्की (नगर अध्यक्ष), अमृतमणि प्ररजा ( जिला महासचिव),श्रीमती सोमती सिदार( जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग), श्रीमती किरण उराँव(उपाध्यक्ष महिला प्रभाग), भवानी सिंह सिदार(ब्लाक अध्यक्ष पुसौर), श्री अजय पंकज उराँव जी(पूर्व ब्रांच मैनेजर sbi), श्री अनत राम पैंकरा जी (ब्लाक अध्यक्ष लैलूँगा एवं केंद्रीय न्याय समिति कंवर समाज अध्यक्ष), श्री दिलीप केरकेट्टा( कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ईसाई आदिवासी महासभा), श्री शिव शंकर पैंकरा (ब्लाक अध्यक्ष युवा प्रभाग) सम्मेलन में शामिल रहे।

इनके अलावा श्री सूरज मरकाम(बिलापुर शहर अध्यक्ष), श्री राजेश जी (जिला महासचिव बिलासपुर), पृथ्वी पाल रॉय (पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर), श्री लक्षी राम उराँव ( सभापति 18 गढ़ उराँव समाज), श्री संतोष जगत (कार्यकारी अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा) , सुदामा जगत( कार्यकारी अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा), संतोष नेटी, साहनी राम(जिला अध्यक्ष कलंगा समाज), श्री भागीरथी अगरिया(जिला सचिव अगरिया समाज), जलंधर एक्का, देवचरण पैंकरा, अनिल पैंकरा, संतोष लकड़ा, उजित राम पैंकरा, गोविंद सिंह पैंकरा, रामप्रसाद पैंकरा(कार्यक्रम प्रभारी) भी सम्मेलन में उपस्थित रहे।

इनके अलावा श्री राजकुमार भगत, सुनील तिर्की, राजकुमार कुजूर, इंदर टोप्पो, सुरेश टेटे, मोहन पैंकरा, पूना पैंकरा, भागीरथी पैंकरा, दौलत राम पैंकरा , संतोष तिग्गा, सुकुल पैंकरा, मनवेल टोप्पो, सदल पैंकरा, जय प्रकाश तिर्की, अलबिस केरकेट्टा, जय सिंह खड़िया, श्रीमती कलावती पैंकरा,श्रीमती सवन्ती कुजूर, श्रीमती नीरा बाई पैंकरा, श्रीमती सुकांति पैंकरा, श्रीमती सुशीला मिंज सहित आदिवासी समाज के मुखिया एवं सदस्य गण सहित हजारों की संख्या सम्मेलन में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री छबील साय पैंकरा, मंच संचालन श्री अजय कुजूर एवं श्री सुमन लकड़ा के द्वारा किया गया। छ ग सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग लैलूँगा एवं ग्राम पंचायत करवारजोर, चिरई खार, सोनाजोरी, तोलमा, लोहड़ापानी के द्वारा आयोजन किया गया।