Latest:
Event More News

असम में बाढ़ से हालात लगातार खराब…16 जिलों में बाढ़ की कहर…4.90 लाख लोग प्रभावित…NDRF की टीमें तैनात…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

असम। वर्तमान भारत।असम में बाढ़ (Assam Flood) से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। वहीं आंकड़ों के अनुसार 16 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है और 4 लाख 90 हजार के करीब लोग प्रभावित हो चुके हैं।

कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भी कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

जिन इलाकों में मौसम विभाग (Indian Metrological Department) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें बक्सा बारपेटा, चिरांग धुबरी, डिब्रूगढ़, कामरूप कोकराझार, लखीमपुर नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगोरी जिले शामिल हैं। इन इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है और लोगों को बचाया जा रहा है।

बता दें, कि असम में कई नदियां हैं और ब्रह्मपुत्र और बराक बड़ी नदियां हैं। इनके कारण राज्य में बाढ़ का खतरा पैदा होता है। कई इलाकों में कटाव की समस्या काफी अधिक है और यहां पर कम समय में काफी अधिक बारिश होती है, इसलिए बाढ़ की स्थिति बन जाती है।