Latest:
Event More News

मां बंजारी धाम में भक्तों का उमड़ा चैत्र नवरात्र पर सैलाब

बिलासपुर 25 मार्च (नवरात्रि खबर विशेष)।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट


आस्था का केंद्र प्राचीन मंदिर मां बंजारी धाम सीताकुंड जयरामनगर,बिलासपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र का बड़ा ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।यहा पर माता रानी के दरबार में प्रतिदिन समाज के हर वर्ग की खुशहाली मंगल कामना हेतु अखंड ज्योति कलश का स्थापना किया गया है ,जिसमें तेल ज्योति, घृत ज्योति स्थापित कर मां बंजारी का आशीर्वाद मौजूद सभी लोगों द्वारा लिया जाता है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि में धाम संचालन व्यवस्था में मुख्य रूप से डॉ. कामता प्रसाद नायक,सहोद्रा देवी नायक, रेवा शंकर साहू,राजेंद्र कुमार नायक, नरेश कुमार नायक,उर्मिला देवी वर्मा,प्रतीक वर्मा,पिंटू वर्मा,जमुना देवी नायक,कुंती देवी नायक,शिव नायक,राम कुमारी नायक,प्रीति वर्मा,मीनाक्षी वर्मा,ब्यूटी तिवारी, फणींद्र साहू,लोचन साहू,महेंद्र मरकाम,धर्मेंद्र मरकाम,शत्रुधन सिंह के साथ समस्त श्रद्धालुओं द्वारा माता के दरबार में अपनी उपस्थिति लगाकर अपना योगदान दे रहे हैं।

जगराता में भक्ति रस में सराबोर श्रद्धालुगण-

चैत्र नवरात्रि के सभी नौ दिनों तक यहां पर संगीत कीर्तन , माता का जगराता का आयोजन किया जाता है । जिसमें धाम पर पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालुगण भक्ति रस में आनंदित होकर स्वफूर्त रूप से शामिल हो कर आयोजन के उद्देश्य को साकार करने में अहम कड़ी बतौर रहती है,

कई प्राचीन मंदिर है मौजूद यहां…

आपकों बताबे चले की यहां कई ऐतिहासिक महत्व से जुड़े प्राचीन काल के मंदिर मौजूद है। जिसमें मुख्य रूप से प्राचीन मंदिर बतौर मांता बंजारी देवी, सुमरन माता,शनिदेव,सतबहिनीया माता, सिद्धबाबा नरसिंह नाथ,शीतला माता, शिव पार्वती,मेरामा याडी,कंकाली मां,संकटमोचन बजरंग बली के मंदिर परिसर में मौजूद हैं। इससे यहां पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालुगण समस्त देवी देवताओं का दर्शन प्राप्त करते है।