Latest:
local newsघर परिवारछत्तीसगढ़जानकारीविविध

छत्तीसगढ़ के इस गांव में फैली सनसनी…नाबालिक एक लड़का- लड़की की लाशें एक पेड़ में मिली लटकी…आत्महत्या का कारण बना सस्पेंस…पुलिस जांच में जुटी…पढ़ें पूरी खबर


इस गांव में फैली सनसनी…नाबालिक एक लड़का- लड़की की लाशें एक पेड़ में मिली लटकी…आत्महत्या का कारण बना सस्पेंस

बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां एक पेड़ से एक लड़का और एक लड़की की लाशें लटकी थीं. मरने वाले दोनों लोग नाबालिग थे. पुलिस के मुताबिक, उन दोनों खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

वे दोनों रिलेशनशिप में थे. हालांकि पुलिस इस मामले का हर पहलू खंगाल रही है.

बता दें कि, यह सनसनीखेज वारदात बलरामपुर जिले के धंधापुर गांव की है. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि रविवार की शाम को एक चरवाहे ने राजपुर इलाके के धंधापुर गांव के बाहर दो लोगों को एक पेड़ से लटकते हुए देखा. तब उसने इस बात की जानकारी फौरन गांववालों को दी. जिन्होंने इसके बाद पुलिस को इस घटना के बारे में बताया.

जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस फौरन गांव के बाहर मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची. पुलिस ने गांववालों की मदद से दोनों लाशों को पेड़ से नीचे उतरा. फिर पुलिस ने दोनों की शिनाख्त की. उन्होंने बताया कि लड़का 17 साल का था और लड़की 15 साल की थी और 10वीं कक्षा की छात्रा थी.

वहीं, पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिले के बघिमा गांव का रहने वाला लड़का धंधापुर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. वहीं उसकी मुलाकात दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली उस 15 साल की लड़की से हुई. फिर दोनों में दोस्ती हो गई और वो लड़का उस लड़की से प्यार करने लगा. वो उसे बेहद चाहता था.

दरअसल, जांच में लगे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का उस लड़की से प्यार करता था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया परिस्थितिजन्य साक्ष्य से पता चलता है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मगर आत्महत्या का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

फिलहाल, पुलिस अफसर ने आगे बताया कि इस मामले में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, दोनों शवों को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अब इस घटना की जांच हर पहलू से की जा रही है.