Latest:
Event More Newslocal newsघर परिवारछत्तीसगढ़जानकारीविविध

जशपुर के पत्थलगांव में हाथियों ने मचाया उत्पात…घरों में की तोड़फोड़…अनाज को भी कर गए चट…पढ़ें पूरी खबर



पत्थलगांव/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने तीन घरों को जमकर नुकसान पहुंचाते हुए तोड़ कर घर मे रखें अनाज को चट कर दिया. घर में रखे समान को तोड़ फोड़ भी कर दिया है.

दरअसल, पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझार गांव में बीती रात दो हाथियों का दल गांव में प्रवेश कर तीन घरों को निशाना बनाते तोड़ दिया. वहीं घर में रखे अनाज को चट कर दिया. हाथी द्वारा तोड़े गए मकान को रिपेरिंग कर रहे किसान के घर को पुनः हाथी ने तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की ओर भगाया.

फिलहाल, वन विभाग के एसडीओ ईश्वर कुजुर ने ग्रामीणों से हाथी प्रभावित जंगलों में जाने से मना किया है. साथ ही हाथी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चार हाथी की मौजूदगी बनी हुई है. बता दें कि बीते एक माह से हाथियों का आमद बनी हुआ है. लगातार हाथी घर व फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.