Latest:
Event More News

वन विभाग सूरजपुर की बड़ी कार्रवाई: सुरखाब पक्षी का शिकार करने वाले को पहुंचाया जेल

सूरजपुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी ( उप संपादक) की रिर्पोट

सूरजपुर । वनमण्डलाधिकारी /उप वन मंडलाधिकारी तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरजपुर के मार्गदर्शन में सर्किल-कसकेला-रेंज सूरजपुर के बीट बतरा में देवचंद/कुँवरसाय सा.राई द्वारा दिनांक26/11/22 को प्रवासी पक्षी सुरखाब का शिकार करने के मामले में वन्यप्राणी (संरक्षण) अधि.1972 की धारा 9, 51 के तहत वनअपराध प्रकरण क्र. 12321/09 दि.27/11/22 जारी कर मुख्य न्यायाधीश प्रथम श्रेणी सूरजपुर के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर सूरजपुर जेल दाखिल किया गया।

कार्यवाही में सम्मिलित स्टाफ प.स. कसकेला मनोज जायसवाल (वनपाल) बीट प्रभारी बतरा हुबलाल यादव वनरक्षक बीट प्रभारी कुमदा सत्यप्रकाश राजवाड़े, बीट प्रभारी कसकेला प्रदीप राजवाड़े , प.स. सूरजपुर रमेश सिंह रवि राजवाड़े वनरक्षक केतका एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।