JASHPUR Breaking : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से पिता- पुत्र घायल…प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा में इलाज जारी…पढ़ें पूरी खबर
कोतबा/जशपुर -: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत अपने मासूम बेटे को गोद में बैठा कर ट्रैक्टर चला रहे किसान के काबू से वाहन बाहर हो गई।
बता दें कि, अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से किसान और उसके 5 साल के मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए है। दुर्घटना कोतबा चौकी क्षेत्र के गोलियागढ़ गांव की है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण गजेन्द्र पैंकरा रविवार को अपने निजी काम से ट्रैक्टर को घर से निकाले थे।
दरअसल, इसी दौरान उनका 5 साल का मासूम बेटा भी ट्रैक्टर में सवार हो गया। किसान ने स्नेहवश उसे बगल की सीट में बैठा लिया। ट्रैक्टर चलाने के दौरान बेकाबू होकर कर सड़क से उतरते हुए पलट गया।
फिलहाल, दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गजेन्द्र पैंकरा के पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं उसके पांच साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए कोतबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।