Latest:
local newsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीराजनीतीविविध

JASHPUR NEWS : जशपुर- फरसाबहार के इस अधिकारी पर गिर सकती है गाज…आचार संहिता का उड़ा रहे धज्जियां…जाने पूरा मामला…पढ़ें पूरी खबर



जशपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागु है। बता दें कि आदर्श आचार संहिता मे सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार या चुनावी सभा मे भाग नहीं ले सकते लेकिन जशपुर जिले के फरसाबाहर मे सहायक पशु चिकत्सा क्षेत्र अधिकारी आचार संहिता का धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, ताज़ा मामला फरसाबाहर के पशु चिकत्सा क्षेत्र अधिकारी से जुडा हुआ है जिनके द्वारा विकासखंड मुख्यालय फरसाबाहर के गोवर्धन टोंगरी तमामुंडा मे लोकसभा चुनाव के लिए महाकुल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश राम यादव के नेतृत्व मे राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य मे चुनावी सभा के आयोज़न मे मंच साझा किया गया।जिसकी शिकायत डी डी सी विष्णु प्रसाद कुलदीप के द्वारा व्हाट्सप्प के द्वारा कार्यालय उप संचालक पशु चिकत्सा सेवा जिला जशपुर को किया गया था।



फिलहाल, जिस पर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला जशपुर ने चेताराम यादव को पत्र लिखकर तीन दिनों के अंदर जबाब माँगा है। कार्यालय ने यह स्पष्ट कहा है कि अगर जबाब संतोषजनक नहीं होगा तो आपके विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जशपुर द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा।