Latest:
Event More Newslocal news

विशाल ट्रेक्टर रैली, केरजू से नवानगर तक , जगह जगह चाकचौबंद पुलिस प्रशासन की निगरानी

रिपोर्ट रवि गोस्वामी सरगुजा छत्तीसगढ़,

सीतापुर __ विधानसभा सीतापुर क्षेत्र क्रमांक 11 के उम्मीदवार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया  । सीतापुर विधानसभा  के ग्राम पंचायत  केरजू से नवानगर मण्डल के स्टेडियम ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यक्रम में केरजू से ट्रेक्टर चलाकर सीतापुर बतौली मण्डल होते हुए नवानगर लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा तय करके समस्त कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे और बीच बीच में अपार जनसैलाब के द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन का अहम भूमिका रहा हर चौक चौराहा में निगरानी करते हुए अनु विभागीय पुलिस अधिकारी और यातायात पुलिस के द्वारा भी पूर्ण सुरक्षा का निर्वहन करते हुए पाया गया  । 




रामकुमार टोप्पो द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमरजीत भगत को निशाना साधते हुए बोले कि पंद्रह साल का विधायक और पांच साल का मंत्री होने के बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं कर सका बीस साल में केवल अपने जेब भरने का काम किया और जनता को दारू और मुर्गा खिलाकर वोट लेने वाली कांग्रेस को इस बार पूर्ण रूप से बहिष्कार करके भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाकर सीतापुर विधानसभा को भ्रष्टाचार मुक्त कर ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करना है  , जिस प्रकार सीमा में रहकर मैं भारत माता की सेवा की है उसी तरह सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा के लिए नौकरी छोड़कर आया हूँ इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास के लिए दिन रात नि: स्वार्थ भाव से सेवा करुंगा  । अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हुए बोले कि जब से राजनीति में कदम रखा तब से रात के एक बजे तक फोन आता है और एक आदमी से बात करते तक पांच मिस्ड काल आ जाता है  , तो लोग कहते हैं कि विधायक बनने से पहले फोन नहीं उठा रहे हैं तो विधायक बनाने के बाद और घमंड हो जायेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है  , पर मेरे जीवन में किसी भी प्रकार का कोई घमंड नहीं है मैं पूरी निष्ठा और नि: स्वार्थ भाव से जनता का सेवा करुंगा और शासन के दिशानिर्देश का पूर्ण रूप से पालन करुंगा  ।