Latest:
Popular NewsSportsTrending Newsखेलछत्तीसगढ़जानकारी

Women’s Cricket 2024 : नवभारत बिलासपुर द्वारा रात्रि कालीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित…आदिवासी सुपर क्वीन टीम पंहुची फायनल…पढ़ें पूरी खबर


बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विगत 3 वर्षों से आयोजित नवभारत बिलासपुर द्वारा महिला क्रिकेट रात्रि कालीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता आ रहा है।

बता दें कि, प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में रविवार को यादव समाज और आदिवासी समाज का मैच शाम को सीएमडी कॉलेज मैदान बिलासपुर में खेला गया। जिसमें आदिवासी टीम 58 रनों से जीत हासिल की।



दरअसल, विगत 3 वर्ष की भांति  इस वर्ष भी आदिवासी सुपर क्वीन की टीम ने यादव समाज के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 110 रन बनायी, जिसमें आदिवासी सुपर क्वीन की टीम ने 58 रनों से जीत हासिल करके फाइनल में अपना जगह पक्की कर ली है।

फिलहाल, रविवार को आदिवासी सुपर क्वीन ने शानदार मैच का प्रदर्शन किया। टीम की कप्तान निशा भगत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के एवं चार चौके लगा कर कुल 45 रन बनाई और 3 विकेट लेते हुए ‘woman of the match’ का खिताब अपने नाम किया।



बता देना चाहेंगे कि, वहीं सैंडी द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके एवं तीन छक्के लगाया गया। रुचि जेम्स ने 3 विकेट एवं एंजेला लकड़ा ने 1 विकेट लेते हुए आदिवासी समाज के खिलाड़ियों ने कुल 7 विकेट लेकर सेमी फाइनल के रोमांचक मैच में अपना शानदार प्रदर्शन किया ।

वहीं, फाइनल मैच आज यानि 6 मई, सोमवार शाम को खेला जाएगा।