Latest:
छत्तीसगढ़जानकारीराजनीतीविविधशिक्षा

Chhattisgarh Breaking  : छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपरों की अनोखी मांग…’मुख्यमंत्री हमें हेलीकॉप्टर की सैर कराएं’…पढ़ें पूरी खबर



बालोद :- छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के टॉपरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से हेलिकॉप्टर में राइड करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने मासूमियत भरे अंदाज में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय से हेलिकॉप्टर में सैर करवाने का अनुरोध किया है.

टॉपरों का कहना है कि उन्होंने मेहनत करके यह परिणाम हासिल किया है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें भी हेलिकॉप्टर पर सैर करने का मौका मिलेगा. बता दें कि बालोद जिले से 10वीं क्लास में टॉप-10 में 11 बच्चों ने अपना स्थान बनाया है तो वहीं 12वीं की एक छात्रा ने टॉप-10 में जगह बनाई है. इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में बालोद जिले का दबदबा रहा है.

फिलहाल, संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अनुरोध किया है कि वह पूर्व सरकार की भांति इस सरकार में भी टॉपरों को हेलिकॉप्टर की सैर करवाएं, ताकि उनके सपनों को नई उड़ान मिले और उनका मनोबल बढ़े. सभी टॉपरों को विधायक ने गुलाब का फूल और मिठाई भेंटकर शुभकामनाएं भी दीं. बता दें कि पूर्व की भूपेश बघेल की सरकार ने 2023 में छत्तीसगढ़ के टॉपरों को हेलिकॉप्टर की सैर करवाई थी. बच्चे इस उम्मीद में है कि इस बार सरकार उन्हें भी हेलिकॉप्टर की सैर कराएगी. विधायक ने कहा कि मुझे आशा है कि मुख्यमंत्री इस निवेदन को स्वीकार करेंगे.

दिली तमन्ना है कि हम भी हेलिकॉप्टर में घूमें

ज्ञात हो कि, 10वीं की मेधावी सूची में स्थान हासिल करने वाली हेमप्रज्ञा साहू और डॉली साहू. वहीं 12वीं की टॉपर हर्षवती साहू ने कहा कि पिछली बार जो टॉपर थे, उन्हें हेलिकॉप्टर में सैर कराया गया था. हम भी इस बार अच्छे नंबर लेकर आए हैं. हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हमें हेलिकॉप्टर में सैर करवाएं. पिछले साल जितने टॉप किये थे, उन्होंने हेलिकॉप्टर की राइड ली थी. हमने भी इस साल खूब मेहनत करके स्थान बनाया है. हमारी भी दिली तमन्ना है कि हम भी हेलिकॉप्टर में घूमें.

प्रदेश भर में बालोद जिले का रहा बेहतर परिणाम

दरअसल, जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में झंडा गाड़ दिया है. बेटों से ज्यादा बेटियां आगे हुई हैं. 9 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें 10वीं में बालोद जिले के 11 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई. टॉप-10 में 6 लड़कियां भी शामिल हैं. वहीं 12वीं में एक छात्रा ने प्रदेश में 5वां स्थान हासिल कर जिले का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया.

लड़कियों ने मारी बाजी

वहीं इस बार के 10वीं और 12वीं के परिणाम में लड़कियों ने कमाल किया है. 10वीं में जहां लड़कों ने 77.01 प्रतिशत हासिल किया है तो वहीं लड़कियों ने 85.79 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इसी तरह 12वीं में लड़कों ने 88.23 प्रतिशत तो लड़कियों ने 93.20 प्रतिशत हासिल किया है. लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का प्रतिशत बेहतर है. वहीं पिछले सत्र यानि कि 2022-23 में 10वीं में प्रदेश भर में बालोद 17वें स्थान पर था तो इस सत्र में 12वें नंबर पर है.

10वीं में टॉप-10 में 11 ने बनाई जगह

वहीं, टॉप-10 में 10वीं के 11 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें 6 बालिकाएं हैं. अर्जुन्दा नगर के प्रियदर्शनी स्कूल के छात्र राहुल गंजीर और डॉली साहू ने 98.17 प्रतिशत हासिल कर टॉप-10 में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसी तरह हाईस्कूल की छात्रा पदमनी शांडिल्य और जिज्ञासा ने 98 प्रतिशत अंक के साथ 5वां स्थान हासिल किया है. बालोद के संस्कार शाला के छात्र लुकेश्वर राजपूत और हाईस्कूल खुटेरी की छात्रा बबिता साहू ने 97.83 प्रतिशत अंक लाकर छठवां स्थान प्राप्त किया है.

दरअसल, छात्र तोषण कुमार और खोमेंद्र कुमार ने 97.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर 8वां स्थान हासिल किया. वहीं बालोद जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा खुशी टुवानी ने 97.33 प्रतिशत हासिल कर टॉप-10 में 9वें स्थान में अपनी जगह बनाई. अर्जुन्दा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की छात्रा हेमप्रज्ञा साहू और डुंडेरा हाईस्कूल के रितिक देवांगन ने 97.17 प्रतिशत अंक लाकर टॉप-10 में 10वें स्थान पर जगह बनाई.

12वीं में एक छात्रा ने बनाई टॉप-10 में जगह

फिलहाल, कक्षा 12वीं में भी बालोद जिले का दबदबा कायम रहा. उमरादाह गांव निवासी हर्षवती साहू ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप-10 के 5वें स्थान पर अपनी जगह बनाई. 500 में से 480 मार्क्स हासिल किए हैं. हर्षवती के पिता मजदूर किसान हैं. हर्षवती ने शासकीय स्कूल में पढ़ाई की है.