Latest:
Natioal News

मुख्तार अंसारी समेत उत्तरप्रदेश के 45दागी विधायकों के चुनाव लड़ने पर लटकी तलवार , एमपी – एमएलए कोर्ट ने तय किए आरोप

लखनऊ । वर्तमान भारत ।

2022में उत्तरप्रदेश में होने वाले विधान सभा के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिए है और अपनी – अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए ,लेकिन ये चुनाव कुछ दागी नेताओं को मायूष कर सकता है। दरअसल , यू पी के लगभग 45 विधायकों पर चल रहे मुकदमों पर एमपी – एमएलए कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। ये सभी विधायक विभिन्न आपराधिक मामलों में दोषी पाए गए है और सिर्फ सजा सुनाया जाना बाकी है ।यदि इन आरोपी विधायकों को कम से कम 6 माह की भी सजा सुनाई जाती है तो ऐसी स्तिथि में 6वर्ष के बाद तक इन पर चुनाव लड़ने की पाबंदी रहेगी । कोर्ट से आरोप तय होने के बाद राजनीतिक दल इन्हे टिकट देने से परहेज़ कर सकतीं हैं। जिन 45 विधायकों पर आरोप तय किए गए हैं उन में भाजपा के 32, सपा के 05, बसपा के 03, अपना दल के 03, और कांग्रेस तथा अन्य दल के 1-1विधायक शामिल हैं। चुनावी सीटों और उम्मीदवारों का बही खाता रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर और यूपी इलेक्शन वॉच के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इन विधायकों को टिकट न दें।