Mother’s Day 2024 : तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, ओ मां…अगर रोज नहीं कह पाते दिल की बात तो इस मदर्स डे मां को ऐसे करें विश…नहीं भूलेंगी ये खास दिन
Mother`s Day Wishes in Hindi : यह एक ऐसा दिन है जब हम अपनी माताओं के प्यार, त्याग और बलिदानों का जश्न मनाते हैं. मां शब्द में ही सारी दुनिया का प्यार समाहित होता है. मां को आभार जताने के लिए वैसे तो हर दिन कम पड़ जाएगा. पर मदर्स डे पर आप अपनी मां को अहसास करा सकते हैं कि आपको वो कितना चाहते हैं.
Happy Mother’s Day 2024 Wishes in Hindi: मदर्स डे हम सभी के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन हम अपनी मां के प्रति अपने प्यार और सम्मान देने का एक खास मौका पाते हैं. मां हमारे जीवन में अद्वितीय स्थान रखती हैं, उन्होंने हमें जन्म दिया, पालन-पोषण किया और हमेशा हमारी खुशियों की कामना की. मां के प्रेम, त्याग और समर्पण को सेलिब्रेट करने का ही दिन है मातृ दिवस. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस साल 12 मई, रविवार (Sunday) के दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे पर अपनी अपनी मां को खास महसूस करवाने के लिए आमतौर पर उन्हें उपहार दिए जाते हैं. साथ ही, आप उन्हें यहां दिए मदर्स डे के मैसेजेस भी भेज सकते हैं.
मातृ दिवस पर 10 संदेश और शुभकामनाएँ
1- मां,आप मेरे जीवन का सबसे अनमोल रत्न हैं.
आपके प्यार, स्नेह और त्याग के बिना मेरा जीवन अधूरा है.
आज के इस खास दिन पर मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ और आपके लिए हमेशा मौजूद रहूँगा.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
2- किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
3- हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां, हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे खड़ी रहती है मां !
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
4- हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है, मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी न ममता में कभी मिलावट देखी.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
5-मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है.
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है,मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
6-तपते बदन पर भीगा रुमाल रखती है मां,कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती है मां.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
7-मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,वो भी मेरी मां की तरह होगा.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
8-मां के बिना दुनिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मां, आज का दिन तुम्हारे नाम.खूब प्यार और खुशियाँ मिलें तुम्हें.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
9-आपने मुझे जो संस्कार दिए हैं, जो शिक्षा दी है, उसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी हूं.
आपके आशीर्वाद से ही मैं आज जो कुछ भी हूँ, वो बन पाया हूँ.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
10-बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है
मां की दुआ अक्सर बच्चों की तक़दीर बदल देती है.
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Disclaimer:
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. ‘वर्तमान भारत’ इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.