Latest:
Newsछत्तीसगढ़

CG बस्तर:- रिक्त पदों को सार्वजनिक करते हुए काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापना समेत विभिन्न मांगों के संदर्भ में संयुक्त सहायक संचालक शिक्षा को सौपा ज्ञापन

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला (कार्यकारी संपादक)

बस्तर :- विभिन्न विकास खंडों से आए हुए ग्रेडेशन सूची में बड़ी संख्या में खामियां

संघ ने की मांग कोई भी पात्र शिक्षक पदोन्नति से न रह जाए वंचित

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधि केदार जैन के नेतृत्व में संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग को ज्ञापन देकर सहायक संचालक बस्तर मधु वर्मा से विस्तृत चर्चा की
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति हेतु समय सारणी जारी करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करने।


शिक्षक एलबी संवर्ग का वरिष्ठता सूची जारी कर निराकरण करते हुए अंतिम वरिष्ठता सूची निर्धारित किया जावे प्रथम वरिष्ठता सूची जारी से अंतिम वरिष्ठता सूची जारी तक दावा आपत्ति के लिए पर्याप्त समय देने
पूर्व में जारी वरिष्ठता सूची में अनेक अनियमितता देखी गई है वरिष्ठ को कनिष्ठ एवं कनिष्ठ को वरिष्ठ कर दिया गया है जो कि जिले के दूरस्थ सालों में पदस्थ वह सीधे साधे योग्यता धारी शिक्षकों के लिए अहित कर होगा अतः नियमानुसार वरिष्ठता क्रम तैयार कर आपके निगरानी में अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया जाए
पदोन्नति हेतु समस्त रिक्त पद एवं रिक्त स्थानों को सार्वजनिक करते हुए काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना प्रदान किया जाए इसी तरह का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किया जाए
कुछ परीक्षा अनुमति हेतु शिक्षकों द्वारा समय पर आवेदन किया गया है किंतु कई स्थानों पर समय पर या आज तक परीक्षा अनुमति आदेश जारी नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में आवेदन पावती को मान्य करते हुए सेवा पुस्तिका में दर्ज कर दावा स्वीकार करते हुए वरिष्ठता सूची में आवश्यक सुधार किया जा कर पदोन्नत दिया जाए
1 मई 2005 को संविदा शिक्षकों का संविलियन परिवर्तन शिक्षाकर्मी के पद पर किया गया था जिनका आदेश विभिन्न तिथियों में जारी किया गया है जिसमें 1 मई परिवर्तित दिनांक से ही वरिष्ठता तय किया जावे क्योंकि यह सीधी भर्ती नहीं बल्कि पद परिवर्तन संविलियन था
शिक्षक एलबी संवर्ग का काउंसलिंग के समय जिस जिले में वर्तमान पदस्थ हो उन्हें उस जिले के विकासखंड के शिक्षक को को उसी विकासखंड में नियुक्ति दी जाये इसके बावजूद भी यदि दोनों स्थानों पर रिक्त पद ना हो तो जिले के अन्य विकासखंड में नियुक्ति दी जावे।
संचालक महोदय मधु वर्मा से चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाते हुए स्पष्ट कहा कि संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर पारदर्शिता के साथ सेवा पुस्तिका में निहित जानकारी अनुसार पुनः वरिष्ठता सूची का निर्धारण कर संभागीय कार्यालय को जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।

 प्ररिनिधिमण्डल में प्रांतीय महासचिव यशवंत देवांगन,प्रांतीय संगठन सचिव राहुल ठाकुर,सम्भागीय अध्यक्ष शिवराज ठाकुर,बस्तर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी,कोंडागांव जिलाध्यक्ष कौशल नेताम,जिला प्रवक्ता रोशन हिरवानी, जिला मीडिया प्रभारी रामदेव कौशिक,बलराम नाग,डमरू मरकाम,हरदास शाण्डिल्य,धनसाय नाग