ट्रक ड्राइवर की जितनी दाद दें, उतनी होगी कम.! तपते रेगिस्तान में बेहाल पड़ा था ऊंट…ट्रक ड्राइवर ने ऐसे की मदद, दिल छू लेगा…देखें Viral Video…पढ़ें पूरी खबर
Viral Video :- ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है, क्योंकि वो तपते रेगिस्तान में भी बिना खाए-पिए कई दिनों तक चल सकते हैं, तेजी से दौड़ सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऊंट बिना पानी पिए 20-25 दिन तक तो आराम से रह सकते हैं, लेकिन उनको भी तो आखिरकार पानी की जरूरत पड़ती ही है और अगर ना मिले तो वो मर भी सकते हैं.
फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक ऊंट से ही जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जो शुरुआत में तो आपको इमोशनल कर देगा, लेकिन अंत में जो हुआ, उसे देख कर यकीनन आपका दिल खुश हो जाएगा.
दरअसल, तपते रेगिस्तान में सड़क किनारे एक ऊंट प्यास से बेहाल पड़ा हुआ था. ऐसा लग रहा था जैसे वो मर रहा है, लेकिन वो कहते हैं ना कि भगवान किसी न किसी रूप में मदद करने के लिए जरूर आते हैं, तो ऊंट की मदद करने के लिए भी भगवान एक ट्रक ड्राइवर के रूप में आए और उसे एक नया जीवनदान दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक ड्राइवर कैसे ऊंट के पास गया और बोतल से उसे पानी पिलाने लगा. पानी पीने के बाद ऊंट की जान में जान आई. इसीलिए कहा जाता है कि प्यासे को पानी जरूर पिलाना चाहिए, इससे बड़ा पुण्य का काम और कुछ हो ही नहीं सकता है।
यहां देखें वीडियो-👇
https://twitter.com/AMAZlNGNATURE/status/1785919743007866905?t=xh_oD7kg23AiB8vNY-_s_g&s=19
दरअसल, ये वीडियो कहां का है, ये तो नहीं पता, लेकिन यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल जरूर हो रहा है. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट के इस वीडियो को अब तक एक मिलियन यानी 10 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 33 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
फिलहाल, वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘ऊंटों को भी समय-समय पर पानी की जरूरत पड़ती है’, तो कोई कह रहा है कि ‘इंसानियत आज भी पूरी दुनिया में मौजूद है’.