Latest:
Event More Newslocal news

सीतापुर विधायक ने लिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का बैठक ,बैठक में कहा नौनिहाल बच्चों का प्रथम शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र माना जाता है उस पर पुरी ध्यान दें

सरगुजा- सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा, नौनिहाल बच्चों का प्रथम शिक्षा केंद्र आंगनबाड़ी की होता है, वहीं से नौ निहालों के शिक्षा की शुरुआत होती है, बच्चे यहीं से सीखना शुरू करते हैं,
इस लिए आंगनबाड़ी की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए,,
जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो काफी सजग है,,
सीतापुर विधायक लागातार अपने विधान सभा के शिक्षण विभागों का बैठक ले रहे हैं,,


आज सीतापुर विधायक द्वारा मैनपाट ब्लॉक के नर्मदापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बैठक लिया गया,
इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीतापुर विधायक का अभूतपूर्व स्वागत किया,,
इस बैठक में मैनपाट ब्लॉक के समस्त आगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचे थे,
आंगनबाड़ी विभाग की ओर से विधायक जी के पास कुछ महत्त्वपूर्ण मांग रखी गई थी,,
जिसमे नवीन आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, और रिक्त पदों पर नवीन भर्ती जैसे काम हैं,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने
उनको संबोधित करते हुए कहा कि,
यह संस्था बच्चों की पहली शिक्षण संस्था होती है,उनको सही शिक्षा,सही भोजन,और सही ववस्था मिलनी चाहिए,,इस बात का ध्यान रख कर काम करें,
वही उन्होंने सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है,,


जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था को हर लिहाज से मजबूत बनाने पर विचार किया जा रहा है,
इसके लिए हम लागातार बैठक ले रहे हैं,
और सम्बन्धित लोगों को काम के प्रति समर्पित होकर काम करने का निर्देश दे रहे हैं,,
हम चाहते हैं कि हमारा क्षेत्र शिक्षा के मामले में एक अलग मिसाल कायम करे, यहां के बच्चे शिक्षित होकर जीवन में खुब उन्नति करें,,
वहीं उसके बाद सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर जनपद पंचायत के मीटिंग कक्ष में सीतापुर ब्लॉक के समस्त आगनबाड़ी कार्यकर्ता का बैठक लिया।