Latest:
Recent News

CGPSC परीक्षा 13 फरवरी को: परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्षों की होगी ट्रेनिंग, छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में ढ़ाई सौ केंद्रों में होगी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

रायपुर । वर्तमान भारत ।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा2021 राज्य के 17जिलों में 250 केंद्रो पर13 फरवरी को होगी।यह परीक्षा विभिन्न विभागों के 171पदों के लिए होगी।राज्य सेवा परीक्षा के लिए इस बार केंद्राध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें परीक्षा के आयोजन के संबंधित विभिन्न तरह की जानकारियां दी जाएगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) से इसकी तैयारी की जा रही है। ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी। इसके लिए जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे।डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, नायब तहसीलदार, वित्त सेवा अधिकारी, जिला अबकारी अधिकारी, श्रम पदाधिकारी, रोजगार अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक समेत अन्य पदों पर भर्ती होगी। प्रीलिम्स के लिए करीब एक लाख आवेदन मिले हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग (भिलाई), सरगुजा (अंबिकापुर), बैकुण्ठपुर (कोरिया), धमतरी, दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।