Latest:
जानकारीदेशविदेशविविध

27th April History : दुनिया के सबसे भारी विमान ने भरी थी उड़ान…नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कालेज की शुरुआत…जानें आज का रोचक इतिहास




27th April History :- इतिहास के नजरिए से 27 अप्रैल का दिन बेहद खास है. 27 अप्रैल साल 2005 ये वो दी था जब दुनिया के सबसे भारी यात्री विमान एयरबस A-380 ने अपनी पहली उड़ान  भरी थी. इस विमान में एकसाथ 469 यात्री सफर कर सकते हैं. ये उड़ान फ़्रांस के टुलुज ब्लैग्नेक हवाई अड्डे से स्थानीय समय सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर भरी गई थी. 3 घंटे 54 मिनट की उड़ान के बाद विमान को उसी एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड कराया गया था.

इतिहास के दूसरे अंश में बात

मशहूर अदाकारा ज़ोहरा सहगल की होगी. 27 अप्रैल साल 1912 में सहारनपुर में उनका जन्म हुआ था. ज़ोहरा सहगल पहली भारतीय अदाकारा हैं जिन्हे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली. दरअसल साल 1946 चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में  ज़ोहरा ने अभिनय किया था. इसी साल फ्रांस में इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया गया था. और इस तरह सहगल भारत की पहली महिला अभिनेत्री बनी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली.

इतिहास के तीसरे अंश में बात

नेशनल डिफेंस कॉलेज की करेंगे.  27 अप्रैल साल 1960 में आज ही के दिन दिल्ली में इसकी स्थापना की गई थी. यह रक्षा सेवा और सिविल सेवा के अधिकारियों के लिए रक्षा सेवा प्रशिक्षण संस्थान है.

देश- दुनिया में 27 अप्रैल का इतिहास

2011: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने जन्म को लेकर हुए विवाद के बाद सार्वजनिक तौर पर जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति जारी की.

1989: बांग्लादेश में तूफान से 500 लोगों की मौत.

1972: अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16’ पृथ्वी पर वापस लौटा.

1960: नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कालेज की शुरुआत.

1942: अमेरिका के ओकलाहोमा प्रांत में आए तूफान के कारण 100 लोग मारे गए.