Latest:
local news

रायगढ़ के विवाद ने पकड़ा तुल, अम्बिकापुर के तहसीलदार समेत राजस्व कर्मी रहे हड़ताल पर,काम काज पर पड़ा असर

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

रायगढ़ में हुए अधिवक्ताओं और नायब तहसीलदार के बीच विवाद का मामला अब तूल पकडता जा रहा है जिसका असर सरगुज़ा जिले में भी देखने को मिला,,,, सरगुजा जिले में आज सरकारी कामकाज ठप पड़े हुए हैं आपको बता दें कि बीते दिनों रायगढ़ जिला अंतर्गत न्यायालय परिसर में मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था..जिसके बाद से अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा था साथ ही इनके द्वारा कार्यवाही करने की मांग की जा रही थी..लेकिन दोषियों पर अब तक कार्यवाही नही होने से अधिकारियों और कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा है..इसी कड़ी में आज कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा सरगुजा जिले के सभी कार्यालयों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं..जहां कई संगठन के कर्मचारी द्वारा इस अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन मिल रहा है और जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.. इधर जिले में सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से आम जनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..अब देखना होगा कि कब तक इन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर रहेंगे,, और ये विवाद कब और कैसे शांत हो पाता है,,,।