Latest:
local news

मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जशपुर जिले के जरूरतमंद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा

रोहित कुमार की रिपोर्ट

जशपुरनगर । मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत बगीचा नगर पंचायत के सभी वार्डाे के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधा प्रारंभ की गई है। अब दूरस्थ अंचल के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बेहतर साधन उपलब्ध हो गया है। बगीचा के सीएमओ ने श्री निलेश केरकेट्टा ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सभी वार्डाे में लोगों को खून जांच, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड के साथ अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जाएगी। उन्होने बताया कि ईसीजी, ब्लड प्रेशर, प्लस, ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण भी इस वाहन में उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शिविर सभी वार्डाे में रूट के अनुसार संचालित किया जा रहा है। योजना के शुरुवात जशपुर के नगरीय निकायों में 31 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है जिसके तहत बगीचा नगर पंचायत में मुफ्त में इलाज और दवा दिया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के जनरल चेकअप फ्री में किया जा रहा है।