Latest:
local news

चिलचिलाती धूप में लगातार सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा का दौरा जारी, 3 दिनों में किया 7 गौठानो का निरीक्षण, महिला समूहों से की 1500 रुपये की खरीदी

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

सरगुजा में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है पारा जहाँ 41 के पार जा चुका है वही दूसरी ओर सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा का लगातार दौरा और गौठानो का औचक निरीक्षण अभी भी जारी है इस कड़कती धूप में भी कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के लगातार चल रहे औचक निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी जहाँ आश्चर्यचकित है वहीं दूसरी ओर सरगुजा के लोग भी कलेक्टर संजीव कुमार झा की कर्मठता देख इसकी चर्चा खूब जोर शोर से कर रहे हैं,इस चिलचिलाती धूप के बीच सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा का दौरा एवं गौठानो का औचक निरीक्षण आज लगातार लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा कलेक्टर ने आज लखनपुर विकासखण्ड स्थित लटोरी एवं जमगला गौठान का निरीक्षण किया कलेक्टर इन तीन दिनों में 7 गौठानो का निरीक्षण कर चुके हैं आज कलेक्टर सर्वप्रथम लटोरी गौठान पहुँचकर गौठान में चल रहे आजीविका मिशन अंतर्गत रीपा के कार्यों की समीक्षा की साथ ही गौठान में कार्य करने वाली स्वयं सहायता

समूह की महिलाओं से बात भी की लटोरी गौठान में 4 महिला स्वयं सहायता समूह पूर्वी , शिवम, राधिका और महामाया के द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें पूर्वी समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट मशरूम उत्पादन और सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही शिवम महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बटेर पालन और लेयर का काम किया जा रहा है राधिका समूह के द्वारा प्रिंटिंग फाइल पैड बनाने का कार्य किया जाता है और महामाया समूह के द्वारा गोदना और मसाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है कलेक्टर ने आज इन सभी महिला समूह के सदस्यों के बाद की और इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की है यही नहीं उन्होंने गोदना कला द्वारा निर्मित रुमाल भी खरीदा महिलाओं ने बताया कि यह एक रुमाल 100 रुपये में बेचा जा रहा है जिस पर कलेक्टर ने महिलाओं से पांच रुमाल खरीदे और

महिलाओं को 500 रुपये रुमाल की कीमत भी अदा की जिसे पाकर महिलाओं के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी साथ ही उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा ढेकी द्वारा निर्मित हैंडमेड मसाले भी खरीदे साथ ही प्रिंटिंग फाइल पैड बनाने वाली महिलाओं से प्रिंटिंग फाइल भी खरीदी और महिलाओं को 1000 रुपये भी दिए जिससे ना सिर्फ महिलाओं का मनोबल और उत्साहवर्धन हुआ बल्कि उनके चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही साथ ही जिला मिशन प्रबंधक नीरज नामदेव को अपर कलेक्टर को लेटर लिखकर कलेक्ट्रेट में प्रिंटिंग फाइल पैड और स्टेशनरी के सामानो की यही से खरीदारी करने निर्देश भी दिए साथ ही सी मार्ट में जल्द से जल्द और बड़ी संख्या में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर जमगला गौठान पहुंचे और वहा के गौठान का निरीक्षण किया जमगला में दो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काम कर रही है जिसमें सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने तथा गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है और दूसरे समहू द्वारा कपड़े के झोले निर्माण का कार्य किया जा रहा है कलेक्टर ने महिलाओं को बताया कि अब से उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद बेचने के लिए सोसायटी जाने की जरूरत नही

बल्कि अब से किसान सोसायटी में पर्ची कटाकर खुद खाद लेने गौठान आया करेंगे साथ ही जब उन्होंने महिलाओं से कुछ और चाहिए पूछा तो महिलाओं ने आजीविका भवन की मांग की जिस त्वरित कलेक्टर ने भवन निर्माण के आदेश दिये साथ कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे भारत दर्शन योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए बाहर ले जाने की भी बात कही है जिससे उन्हें रोजगार के नए स्वरूप को देखने का और नई चीजे सीखने का मौका मिल सके इस मौके पर एसडीएम अनिकेत साहू,जिला मिशन प्रबंधक नीरज नामदेव, बायोटेक लैब वैज्ञानिक प्रशांत कुमार, बागवानी नोडल उद्यान विभाग दिलीप सिंह और जनपद पंचायत सीईओ मौजूद रहे