local news

शिक्षा विभाग में हड़कंप : शाला अनुदान की राशि में भारी गड़बड़ी …. इस बीआरसीसी के लेखापाल विरुद्ध की गई ये कार्रवाई …..

पत्थलगांव ( जशपुर) । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

पत्थलगांव !जशपुर !छत्तीसगढ़! वर्तमान भारत ! पिछले दिनों यहां की लगभग 380 शासकीय स्कूलों में समग्र शिक्षा विभाग की ओर से अनुदान राशि आई थी !सरकारी स्कूलों में आने वाले अनुदान राशि से एक ही फर्म द्वारा घटिया सामान खरीदी करने की सोशल साइट पर दिए गए निर्देश के बाद स्कूल के प्राचार्यों ने बीआरसीसी के लेखापाल के खिलाफ शिकायत की थी !इस पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अनुदान राशि में गड़बड़ी करने वाले लेखापाल के के मेहर को हटाते हुए उनका स्थानांतरण कुनकुरी बीआरसीसी कार्यालय कर दिया गया है!इस कार्यवाही के बाद शासकीय राशि में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है !

अनुदान राशि के स्कूल में आते ही बीआरसीसी कार्यालय के लेखापाल एवं कुछ व्यापारियों ने बंदरबांट करने की योजना बना ली! इस कार्य में व्यापारियों ने बीआरसीसी कार्यालय के लेखापाल को माध्यम बनाया ,तो वही लेखापाल ने अपना माध्यम संकुल समन्वयकों को बनाकर उनके जरिए स्कूल के प्राचार्यों को एक ही फर्म से घटिया एवं मंहगा सामान खरीदी करने का व्हाट्सएप निर्देश चला दिया !जिसके बाद प्राचार्यों ने दबी जुबान इस निर्देश का विरोध करना शुरू कर दिया था..!